
बीकानेर,जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं।
जिन ग्राम पंचायत में हिंदी माध्यम के विद्यालय नहीं है। केवल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल ही संचालित है। वहां के ऐसे विद्यालय में दो पारी में विद्यालय संचालन के निर्देश दिए गए हैं। एक परी में इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे जबकि दूसरी पारी में हिंदी माध्यम के विद्यार्थी अध्ययन कर पाएंगे। ऐसे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का हिंदी माध्यम में प्रवेश करना चाहते हैं। वह महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपर्क कर अपने बच्चों को प्रवेश दिलाए।
इसी प्रकार बालिका विद्यालय तथा छात्र विद्यालय में भी हिंदी माध्यम के प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए है।