
बीकानेर,समस्त संकायों के स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर I & II) के उत्तीर्ण स्वयंपाठी छात्रों को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी कला, वाणिज्य, विज्ञान वर्ग में रिक्तियों के अनुरूप द्वित्तीय वर्ष (III Sem.) में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश लेना चाहते हैं; वे छात्र दिनांक 18.01.2025 तक (11 से 2 बजे तक) ऑफलाइन फॉर्म जो महाविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध है, उसे पूर्णरूप से भरकर मय दस्तावेज सम्बन्धित विभाग में जमा कराएं।