Trending Now












बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सों के प्रवेश प्रभारी डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि स्कूल ऑफ लॉ में सन् 2022 -2023 के लिए एलएलबी प्रथम वर्ष एवं बी.ए. एल एल बी प्रथम सेमेस्टर में वरीयता सूची के अनुसार दिनांक 23 सितंबर 2022 तक तृतीय प्रतीक्षा सूची के प्रतीक्षित अभ्यर्थियों को बुलाए जाने के उपरांत रिक्त रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सीटो की एवज में प्रवेश नीति के नियमानुसार नवीन प्रवेश फार्म दिनांक 28 सितंबर 2022 को 12:00 तक स्कूल ऑफ लॉ में जमा कराने का अवसर प्रदान किया जाता है। इसके बावजूद सीटें रिक्त रहने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश नीति के अनुसार प्रवेश लिया जाएगा।

एल एल बी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में अनुसूचित जाति की रिक्त सीटों की संख्या<
स्नातक स्तर – 6
स्नातकोत्तर स्तर -1
बी.ए.एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों की संख्या<
अनुसूचित जाति – 4
अनुसूचित जनजाति – 6
इसके अतिरिक्त प्रवेश प्रभारी डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने बताया कि निम्न कार्यक्रमों के प्रवेश की तिथियां बधाई गई हे।
>एम एस सी कंप्यूटर साइंस (लेटरल एंट्री)
>एमएससी साइबर सिक्योरिटी
>एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी
>एम ए राजस्थानी
>मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्री बिजनेस
>मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन रिन्यूएबल एनर्जी
>पीजी डिप्लोमा इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी
>पीजी डिप्लोमा इन क्वालिटी कंट्रोल एंड एश्योरेंस (माइक्रोबॉयल टेक्नोलॉजी)
> पीजी डिप्लोमा इन लीगल एंड फॉरेंसिक साइंस
> पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
>पीजी डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल माइक्रोबायोलॉजी
>पीजी डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल सेल्स मैनेजमेंट
•प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा ।
>5 अक्टूबर 2022 ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
>7 अक्टूबर 2022 तक आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा करवानी होगी।
> 8 अक्टूबर 2022 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
>10-11 अक्टूबर 2022 को काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन और निर्धारित शुल्क चालान के साथ प्रवेश दिया जाएगा।
>12 अक्टूबर 2022 से नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
अन्य निजी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि और बीए इतिहास ऑनर्स कार्यक्रम वही रहेगा जो पहले वेबसाइट पर अधिसूचित किया गया था।

Author