Trending Now




बीकानेर, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला कलक्टर एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक नमित मेहता ने जिले की 9 पंचायत समितियों में 4316.51 लाख रूपये के 392 कार्याें की स्वीकृतियां जारी की हैं। इनमें पंचायत समिति खाजूवाला में 221.17 लाख रूपये के 37 कार्य, पांचू में 130.76 लाख के 6 कार्य, बज्जू खालसा में 480.29 लाख रूपये के 54 कार्य, पूगल में 351.68 लाख रूपये के 28 कार्य, लूणकरणसर में 599.54 लाख रूपये के 34 कार्य, बीकानेर में 409.96 लाख रूपये के 34 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह पंचायत समिति नोखा में 663.16 लाख रूपये के 63 कार्य, श्रीडूंगरगढ में 787.15 लाख रूपये के 99 कार्य व कोलायत में 672.80 लाख रूपये के 37 कार्य सम्मिलित हैं।
जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में 303 कार्य, श्रीडूंगरगढ में 476, कोलायत में 359, लूणकरणसर में 381, नोखा में 360, खाजूवाला में 440, पांचू में 231, पूगल में 473, बज्जू खालसा में 335 कार्य सहित कुल 3 हजार 358 कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्कताओं के मद्देनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे कि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सके।

Author