Trending Now




बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब अभियान की प्रगति की दैनिक समीक्षा की जाएगी तथा फिसड्डी रहने वाले नगरीय निकायों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए शिविर में किए जाने वाले कार्यों के लक्ष्य निर्धारित किए तथा कहा कि इसके अनुसार प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर गुरुवार को अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान बीकानेर नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अलावा श्रीडूंगरगढ़, नोखा एवं देशनोक नगर पालिका के अधकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लंबित कार्यों को मौके पर निस्तारित करते हुए उन्हें राहत पहुंचाना है। उच्च स्तर पर इसकी नियमित माॅनिटरिंग करते हुए प्रगति पर नजर रखी जा रही है। इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता को समझे तथा शिविरों के दौरान अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान प्राप्त प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अभियान से जुड़े अन्य विभाग भी इस पर नजर रखें तथा निचले स्तर तक नियमित समीक्षा करें। उन्होंने ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना’ के तहत प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण, घर-घर औषधि अभियान के तहत पौध वितरण सहित सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपनिदेशक (स्थानीय निकाय) एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Author