Trending Now








बीकानेर,पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन ओपीडी में रोज 800 से एक हजार मरीज वायरल बुखार और डेंगू के आ रहे हैं. इनमें से 70-80 को भतीं करना पड़ रहा है। मेडिसिन बाहों में मरीजों की भीड़ बढ़ते देख सर्जरी के वार्ड ए के 21 बेड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। एमसीएच हॉस्पिटल के आईसीयू और पार्टी को फिर से शुरू करने की कवायद की जा रही है। पीबीएम हॉस्पिटल में इन 15 दिनों में डेंगू से दो मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर इस साल अब तक कुल चार मरीजों की मौत हो चुकी है। जनवरी से अब तक 8076 मरीजों के रक्त की जांच में 344 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें 198 आईपीडी और 146 ओपीडी के हैं। पीबीएम हॉस्पिटल की सीजनल डिजीज की रिपोर्ट में रविवार को एक ही दिन में के के डेंगू 15 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। मेडिसिन विभाग सभी वार्ड फुल हो चुके हैं। मरीजों जमीन पर सोना पड़ रहा है। डी वार्ड को का आधा भाग और ए वार्ड में 21 बेड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा मरीजों की संख्या बढ़ने पर एमसीएच हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं करने की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में इसे कोविड हॉस्पिटल का रूप दिया गया था। एमसीएच में 500 से अधिक बेड क्षमता है। मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल डॉ.गुंजन सोनी ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी सहित चिकित्साधिकारियों की मीटिंग लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पीबीएम अधीक्षक ने बताया कि एमसीएच बिल्डिंग का जायजा लिया गया है। उसकी साफ सफाई कराई जा रही है। यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो वहां तत्काल वार्ड बढ़ाए जाएंगे।

Author