बीकानेर,राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मियों की सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जीत हुई। पुरानी पेंशन बहाली प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। वहीं राज्य सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से राजस्थान सरकार को झटका लगा है।
सोमवार को हुई ऑन लाइन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें पुरानी पेंशन के प्रकरण की फिर से सुनवाई करने के आदेश दिए गए थे। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट समायोजित शिक्षाकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली का आदेश पहले ही दे चुका है। इसके बाद भी राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार की याचिका पर फैसले को रिकॉल करते हुए फिर से सुनवाई करने के आदेश जारी कर दिए। समायोजित शिक्षाकर्मियों ने इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।