Trending Now












बीकानेर,क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने वन डे और टी-20 क्रिकेट मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। सीनियर टीम की इस सूची में 41 प्लेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें बीकानेर मूल का कोलकाता प्रवासी आदित्य पुरोहित भी शामिल है।ज्यादातर मैचेज में अच्छे रन बनाते हुए अविजित रहने वाले के कारण‘नॉट आउट‘ प्लेयर के रूप में पहचान रखने वाले पुरोहित मूल रूप से बीकनेर के हैं। इनका परिवार तीन पीढ़ियों से कोलकाता में ही रहता है। संभावितों की सूची में उन्हें नौवें नंबर पर रखा गया है। ऐसे में टीम में खेलना लगभग तय है। इसके साथ ही अब बड़ी संभावना इस बात की भी बनी है कि टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें रणजी मैचों में भी मौका मिल सकता है।क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि बंगाल एसोसिएशन इस सूची में प्राथमिक 10 नामों में शामिल होने का मतलब क्रिकेट में संभावनाओं के कई दरवाजे खुलना है। पुरोहित के बीकानेर स्थित प्रशंसकों, परिचितों ने इस चयन पर खुशी जताई है। प्रसन्नता जताने वालों में गिरिराज व्यास, डा.जितेन्द्र आचार्य, वेंकटेश व्यास, कपिल व्यास, नमामी शंकर व्यास, एडवोकेट विजयशंकर, गोपाल व्यास आदि शामिल हैं।

Author