
बीकानेर,बीकानेर सेंट्रल जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला बीकानेर सेंट्रल जेल का बंदी है,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया।पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी के बाद आज केंद्रीय कारागार में सर्च किया और धमकी देने वाले आरोपी आदिल पाली का है। उसे कुछ समय पहले ही बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। आदिल से जेल में मोबाइल और सिम भी बरामद कर ली गई है एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है दो दिन पहले ही एक मोबाइल नंबर से सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी उसे गिरफ्तार किया गया मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल तक पहुंची। सर्च के दौरान आदिल से मोबाइल बरामद हुआ है। आदिल ने कॉल क्यों किया और उसके पास मोबाइल कैसे पहुंचा? इसकी छानबीन की जा रही है।