Trending Now




बीकानेर,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात ) वी के सिह और एसपी तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। एडीजी ने पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों और अधिकारियों के साथ सम्पर्क सभा आयोजित की। सम्पर्क सभा मे उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। पुलिस कर्मचारी पहले तो घबराहट मे रहे। एडीजी ने खुद कहा कि खुलकर बोलो। इसके बाद कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। किसी ने प्रमोशन के बारे में पूछा तो किसी ने अपने स्थानान्तरण की बात कहीं।.कुछ पुलिस कर्मचारियों ने ड्यूटी में शिथिलता की बात कही। काफी जवानों ने नियमों की जानकारी ली। एडीजी ने भी सभी सवालों के जवाब दिए।
इससे पहले एडीजी ने परेड का वार्षिक का निरीक्षण किया। कदम से कदम मिलाकर परेड का नजारा अद्भुत था। परेड स्थल पर ही यातायात पुलिस ने हेलमेट पकड़ने का लाइव डेमो दिया। लाइन पुलिस मैदान में ही ट्रेफिक की व्यवस्था की गई थी। ट्रेफिक पुलिस आनेजाने वालों की जांच कर रही थी। तभी बिना हेलमेट पहने एक युवक बाइक पर ट्रेफिक पुलिस के सामने से निकलाः पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने ट्रेफिक पुलिस से बचने का प्रयास किया। पुलिस से बचने के चक्कर में युवक की बाइक कार से टकरा गई और युवक गिरकर तड़फने लगा। डेमो मे दिखाया गया कि आसपास के काफी लोग जमा तो हो गए लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया बल्कि घायल का वीडियो बनाते रहे। तभी यातायात पुलिस कर्मचारी वहां आए घायल यूवक को पम्पिंग कर ऑक्सीजन दीऔर एम्बुलेंस बुलाकर ईलाज के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा। इससे पहले एडीजी ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया।

Author