Trending Now

बीकानेर,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना जरूरी है। संस्कार परिवार, विद्यालय और अच्छी संगत से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की संगत से संस्कारों का उन्नयन अन्यथा संस्कारों का हृास होता है। दिलावर ने गुरुवार को गीतासार फाउण्डेशन द्वारा रेलवे स्टेडियम में गीतासार फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 3 किलोमीटर वॉकथॉन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में देश के प्रति श्रद्धा, भक्ति और सम्मान का भाव होना चाहिए, तभी व्यक्ति श्रेष्ठ नागरिक बन सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा दिखाते हैं। उन्हें अपने कर्त्तव्य को समझते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। शिक्षा मंत्री दिलावर ने वॉकथॉन में भाग लेने वाले बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को पॉलीथीन उत्पादों के बहिष्कार की शपथ दिलाई और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष लगभग साढे सात लाख लोग पॉलीथीन के कारण अपनी जान गंवाते हैं। उन्होंने वॉकथॉन में राम, कैलाश और तरुण तंवर को संयुक्त प्रथम, राजा संतोष और निधि कच्छावा को संयुक्त द्वितीय तथा महेश, निरमा और रामकिशन मूंड को संयुक्त तीसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किया।
बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पिछले डेढ वर्षों में प्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्थाओं में आमूलचूल सुधार हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी भी मौजूद रही।
कार्यक्रम संयोजक पूजा ओझा ने बताया कि वॉकथॉन का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त करने का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन की शुरूआत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  महेन्द्र शर्मा तथा गृह विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. विमला डुंकवाल ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली रेलवे स्टेडियम से तुलसी सर्किल, म्यूजियम सर्किल, पीबीएम अस्पताल और अम्बेडकर सर्किल होते हुए पुनः रेलवे स्टेडियम पहुंची।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. विमला डुंकवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।
इस दौरान प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरडा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, बनवारी शर्मा, रामकुमार पुरोहित, स्काउट सीओ जसवंत राजपुरोहित सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में सुनी समस्याएं
शिक्षा मंत्री ने सर्किट हाउस में शिक्षा और पंचायती राज विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने दिलावर के समक्ष अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, ओमप्रकाश सोनगरा, चंद्र मोहन जोशी, श्याम चौधरी, जितेन्द्र सिंह राजवी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author