Trending Now












बीकानेर,पटवार परीक्षा में नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार पौरव कालेर अब 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेगा। पौरव को अदालत ने पहले एक दिन का रिमांड दिया था। इसे बढ़ाकर अब 23 फरवरी किया गया है। दरअसल, रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए एडिशनल एसपी अमित कुमार खुद अदालत में पेश हुए। पटवार भर्ती परीक्षा 21 में कैंडिडेट को इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करवाने के मामले में पौरव पर गंभीर आरोप लगे हुए हैं। पुलिस का आरोप है कि वो नकल के लिए पूरी गैंग चला रहा था। उसकी गैंग के सदस्य को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब पौरव से पुलिस ये पता लगाना चाह रही है कि कौन-कौन कैंडिडेट हैं, जिन्होंने नकल के लिए पौरव से संपर्क किया था। ये भी पता लगाया जा रहा है कि किन किन कैंडिडेट ने नकल की है। ऐसे कैंडिडेट को भी पुलिस गिरफ्तार करके अदालत में पेश करना चाहती है।

पौरव को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इस पर एडिश्नल एसपी स्वयं अदातल में पेश हुए। उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि कम से कम एक सप्ताह का पुलिस रिमांड मिलने पर ही उससे कुछ तथ्य निकलवा सकते हैं। दरअसल, एक दिन के रिमांड में पुलिस कोई खास पूछताछ नहीं कर पाई थी। अदालत ने पुलिस के आग्रह को स्वीकार करते हुए उसे 23 फरवरी को वापस पेश करने के आदेश दिए हैं। तब तक वो पुलिस रिमांड में रहेगा।

Author