Trending Now

बीकानेर,लूणकरणसर ब्लॉक के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल खियेरा गांव में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था व खेलकूद के बारे में जानकारी बच्चों से प्राप्त की। एमडीएम की व्यवस्था देखी रसोई घर में जाकर के भंडारण को देखा। बच्चों की वर्क बुक देखी और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। पुस्तकालय का निरीक्षण किया। पेयजल व शौचालय की व्यवस्था पर सन्तोष वक्त किया।स्टाफ की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारीअध्यापक भूप सिंह शिशु पाल व मामराज ने और कमरों की जरूरत को बताया।

Author