बीकानेर,एसएमएस म्यूजिक स्टूडियो एवं मैडी सरकार प्रोडक्शन द्वारा बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर तैयार गाना ‘दिन आखातीज रो आयो रै’ के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी की मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि आखातीज के लिए स्पेशल गाना तैयार करने में टीम ने मेहनत की है।
इस मौके पर विष्णु धारीवाल, अर्जुन तेजी, अजय बारूपाल, मदन मेघवाल, मनोज पंवार, मोहन कड़ेला, अशोक प्रेमी आदि मौजूद रहे।
इस सॉन्ग का म्यूजिक युवा संगीतकार अर्जुन तेजी ने तैयार किया है। गाने के लिरिक्स मदन मेघवाल (मैडी सरकार) ने लिखे हैं जबकि गाने को आवाज़ अर्जुन तेजी और अजय बारूपाल ने दी है। इस मौके पर मदन मेघवाल ने बताया कि यह गाना आखातीज के लिए स्पेशल तैयार किया गया। गाने में हांस्य का तड़का भी दिया गया है। आखातीज पर पतंगबाजों को ध्यान में रखकर ही म्यूजिक और लिरिक्स रखे गए है। गाने की शूटिंग शहर में ही की गई है। मदन मेघवाल ने बताया कि ‘दिन आखातीज रो आयो रै’ गाने का म्यूजिक वीडियो 21 अप्रैल को यू ट्यूब चैनल एसएमएस म्यूजिक स्टूडियो पर लांच किया जाएगा।