
बीकानेर,अतिरिकत जिला कलेक्टर(प्रशाशन) रामावतार कुमावत व संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर को सत्र 2024-25 में राज्य सरकार व आयुक्त समग्रह शिक्षा के द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत दी जा रही स्पोर्ट्स किट सामग्री के विरोध में आज मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया!ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ,राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राम प्रकाश सांगवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठोड ,क्रीड़ा भारती बीकानेर के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठोड ,जिला कबड्डी सगम के सरंक्षक दानवीर सिंह भाटी संघ के जिला सचिव शंकर लाल गोदारा संघ के कोषाध्यक्ष मेहबूब अली ,संघ के कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष गजानंद आचार्य ,संघ के क्रियाशील पीटीआई सदस्य रूपाराम लुणु, दीपा तिवाड़ी, प्रकाश मेघवाल, गोरधन बारूपाल, पूरणसिंह इत्यादि पीटीआई प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे.मुख्यमंत्री के नाम से दिए गए ज्ञापन में राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ जिला शाखा बीकानेर ने मांग की वर्तमान सत्र 2024-25 में विधालयो को दी जारी स्पोर्ट्स किट सामग्री को रोककर के पिछले वर्षो की भांति सीधे ही विधालयो को स्पोर्ट्स ग्रांट राशि जारी की जाए.