
बीकानेर,गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस के सभी बड़े अधिकारी कल बीकानेर में थे और अलग अलग बैठक करके क्राइम की समीक्षा बैठक करने आये थे। इस दौरान ADG क्राइम डॉ रविप्रकाश जी का बीकानेर से जयपुर जाते वक्त श्रीडूंगरगढ़ के करणी हेरिटेज में इन युवाओं की ओर स्वागत किया। इस दौरान करणी हैरिटेज के मालिक रंजीत सोनी के आग्रह पर ADG ने वँहा प्रदेश में चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत 2 बड़े पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्र के दलित नेता राजेंद्र मेघवाल बापेउ, सामाजिक कार्यकर्ता विमल भाटी , पूर्व पार्षद रोशन अली, रंजीत सोनी, ओम राणावत, प्रकाश गांधी , पुनीत ढाल (बीकानेर), मदन मेघवाल (लिखमादेसर) , एडवोकेट ओम बारोठिया , एडवोकेट ओम जी मेहरा , छात्र नेता संदीप जयपाल , नरेश राजपुरोहित बापेऊ , कालूराम ढाल बापेउ , DR मेघवाल बापेउ , चुन्नीलाल गांधी, पूर्व सरपंच गुलाराम मेघवाल , पत्रकार आदुराम मेहरा , प्रफुल रोलन, रामकरण डूकिया, राजेन्द्र मेघवाल रामसरा आदि युवा उपस्थित थे। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ CO श्री दिनेश कुमार एव CI श्री वेदपाल श्योराण भी उपस्थित थे।