Trending Now












बीकानेर,आज बीकानेर जिले की ब्लॉक बीकानेर के ग्रामो की एफ.टी.के प्रशिक्षण कार्यक्रम बीकानेर पंचायत समिति हॉल में चल रहा है, जिसमे प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्राम के 5 सदस्यों को जल गुणवत्ता प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि जन स्वास्थ्य अभि विभाग की क्षेत्रीय प्रयोगशाला द्वारा दिया जा रहा है l

उक्त कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अजय कुमार शर्मा ने स्वयं पहुचकर पानी टेस्ट करने की विधि बताई साथ ही जल जीवन मिसन को एक क्रांति का नाम देकर सबके इसमें सहयोग करने की अपील है l
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रयोग शाला के सीनियर केमिस्ट, श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा सभी सदस्यों को पानी को 9 जांचों के बारे में बताया जा रहा है l
जल जीवन मिसन के एम एन्ड ई सलाहकार योगेश बिस्सा द्वारा जल मिसन द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा 2024 तक भारत देश के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर मे टोंटी द्वारा पानी पहुचाया जाने की लक्ष्य है, जिसमे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है l
सहयोगी संस्था आई एस के प्रतिनधि श्री संजय शिम्भी द्वारा बताया गया कि आप सब को ये टेस्ट अपने ग्राम कम से कम वर्ष में 2 बार करना है, और उसको ऑनलाइन भी करना है l
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तुलसी राम जी ब मांगी लाल जी द्वारा भी पानी के जांच के महत्व को बताया गया

Author