Trending Now




बीकानेर,राज्य सरकार के आदेश की अवपालना के अनुक्रम में आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला लूनकरणसर में साप्ताहिक नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के प्रथम दिन समस्त विद्यालय परिवार को नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रखने हेतु जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। अगले दिन “नशाखोरी का जिम्मेदार कौन : बेचने वाला या खरीदने वाला” विषय पर “वाद-विवाद प्रतियोगिता” आयोजित की गई जिसके माध्यम से बच्चों ने इस सामाजिक बुराई को गहराई से समझा और सार्थक परिचर्चा के माध्यम से नशे से जुड़े हरेक व्यक्ति को इसका उत्तरदायी मानते हुए उन्हे सही दिशा अपनाने की सलाह दी। तीसरे दिन “नशा मुक्त राजस्थान कैसे बने ?” विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। पांचवें दिन चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणाम बताते ऐसे चित्र कागज पर उकेरे जो नशे में संलिप्त लोगों को इसकी भयावहता से अवगत कराएं। अंतिम दिनों में विद्यार्थियों ने स्वयं के लिखे स्लोगन के द्वारा विद्यालय से कालू रोड होकर धानमंडी तक रैली के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया। इस साप्ताहिक गतिविधि के दौरान बच्चों ने करीब से नशे की भयावहता को समझा और संकल्प लिया हम नशे के उन्मूलन हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। संस्था निदेशक श्योप्रकाश जाखड़ ने नशे को मानव समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्था केवल पढ़ाई के साथ-साथ समाज सुधार के ऐसे नैतिक उत्तरदायित्व हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।

Author