
बीकानेर, आदर्श सोसाइटी संघर्ष समिति के तत्वावधान में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए समस्त निवेशक व एडवाइजर्स इकट्ठे हुए उन्होंने बीकानेर के निवेशकों द्वारा लगभग 34 करोड की राशि जमा है इसमें से ज्यादातर राशि पेंशनर छोटे दुकानदार व दिल्ली में मजदूरों के पैसे हैं सरकार से इन लोगों ने यह गुहार लगाई कि इनका भुगतान ब्याज सहित तुरंत मिले समिति के सदस्यों में सुरेश चंद्र जी सोनी चंद्र मानक लाल जी सोनी बुलाकी राम जी सोनी गुरु लाल जी और सुरेश चंद्र जांगिड़ प्रकाश भूपेंद्र सिंह गुरु लाल सिंह कांतिलाल जी प्रजापत सहित अनेक सदस्यगण मौजूद थे सभी की के निवेशकों का वाइजर के द्वारा जो पैसा लगाए हो जल्द से जल्द ब्याज सहित मिले ताकि वह अपने अपने जीवन को अच्छी तरह से याद कर सकें धन्यवाद