
बीकानेर,नई दिल्ली में 21 और 22 मार्च 2025 को आईसीएआई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स मीट में बीकानेर ब्रांच ने सक्रियता से भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष हेतराम पूनिया, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव सुमित नवलखा,कोषाध्यक्ष राजेश भूरा, सिकासा अध्यक्ष अभय शर्मा शामिल हुए।
इस कार्यशाला का उद्देश्य 2025-2029 काउंसिल के लिए चुने गए सदस्यों को उनके कार्यक्षेत्र और दायित्वों के संदर्भ में गहन जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला में सम्पूर्ण भारत के सभी शाखा प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं शाखा स्तर पर इकाई के उद्देश्यों को कैसे हासिल किया जा सकता है, इस पर व्यापक चर्चा हुई।
साथ ही, विभिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों के लिए दिशानिर्देश, नियम एवं नीतियों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस आयोजन ने सदस्यों को अपनी शाखा के विकास के लिए नई दिशा देने और प्रभावी कदम उठाने की प्रेरणा दी।
बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष हेतराम पूनिया ने बीकानेर जैसे छोटे शहरों में बिना सीए डिग्री के होते हुए भी स्वयं को सीए बताते हुए व्यापारियों एवं आम जनता को गुमराह करने वालों पर कार्यवाही का सुझाव दिया और साथ ही कमेटी ने कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग रखी। इस पर आईसीएआई प्रेसिडेंट चरनजोत सिंह नंदा ने गुमराह करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए उचित कमेटी बनाकर उपने कार्यवाही करवाने का विश्वास दिलाया।