Trending Now

 

 

 

 

जयपुर,प्रदेश में कोविड-19 का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले 40 कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब गुरुवार को भी 38 कोरोना के मामले मिले हैं। इनमें 18 अकेले जयपुर जिले के हैं। इसके अलावा 4 सीकर, 3-3 अजमेर,भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं सहित 1 बाड़मेर जिले का है। एक्टिव मामले भी अब 260 पहुंच गए हैं। उधर, झुंझुनूं के बुडानियां गांव में शादी में शामिल हुआ सरकारी स्कूल के 8वीं का छात्र व सूरजगढ़ में इटली सेलोटी पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए मां-बेटा पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जोधपुर में शुक्रवार को यूके से लौटा एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। चिकित्सा विभाग ने ओमिक्रॉन के संदेह पर मरीज को महात्मा गांधी से लौटी पॉजिटिव महिला के संपर्क अस्पताल भर्ती करवाया है।

Author