Trending Now

बीकानेर,घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम की शिकायत मिलने पर शुक्रवार रसद विभाग द्वारा को दो स्थानों पर कार्रवाई कर इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं 12 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने बिश्नोई ट्रैवल्स नामक दुकान पर विकास बिश्नोई पुत्र भंवर लाल बिश्नोई निवासी मुरलीधर कॉलोनी के यहां औचक निरीक्षण में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाया गया। मौके पर 06 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए गए। प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव निरीक्षण दल में शामिल थे‌।
वहीं जय सिंह तथा राहुल गुलानी, प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने नयाशहर थाने के पास एक दुकान पर मनीष बिश्नोई पुत्र हरिलाल निवासी गंगाशहर को भी घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग और भंडारण करते पकड़ा गया। आरोपी से 6 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए गए।
विभाग दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।

आमजन से अपील
आमजन से कहीं भी घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग होता दिखाई देने पर कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचना दे सकते हैं,जिससे नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके। शिकायतकर्त्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Author