Trending Now












बीकानेर, बीकानेर जिले में ग्रीष्म ऋतु व नहर बन्दी के कारण एक दिन छोड़कर एक दिन आपूर्ति के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने की कण्ट्रोल रूम में लगातार शिकायतो के मध्यनजर आज दूसरे दिन रानीवाज़ार क्षेत्र कार्यवाही की गयो ।अधीक्षण अभियंता,स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत बीकानेर के के उड़न दस्ते द्वारा बुधवार को जेल जोन से सम्बंधित रानी बाजार क्षेत्र में अवैद्य रूप से चल रहे पानी के 8 कनेक्शनों को काटा गया। साथ ही रानी बाज़ार क्षेत्र की गलियों में लोगांे के बूस्टर बन्द करवाये गए ।

विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता ललिता नेगी ने बताया कि क्षेत्र में जलपूर्ती के दौरान बूस्टर लगे हुए पाये जाने पर नोर्म्स अनुसार पेनल्टी लगाई जायेगी। उन्होंने हिदायत दी कि अवैध पानी के  कनेक्शन वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान विभाग के आनंद आचार्य द्वारा कारवाही के दौरान लोगों को अवैद्य कनेक्शन को नियमतिकरण करवाने के लिए समझाईश की गई। क्षेत्र के मीटर निरीक्षक ने आम जन को बताया कि अवैद्य कनेक्शन पाए जाने या निर्माण कार्य के दौरान आम जन को नियमानुसार नियमित जल कनेक्शन लेना चाहिए, नियमित कनेक्सन नहीं होने पर विभाग द्वारा पेनल्टी लगाई जायेगी।

Author