बीकानेर,प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा अवैध हथियारों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन वज्र ” के तहत सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा नेम सिंह चौहान पुलिस उपाधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में विकास बिश्नोई पुन थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू के नेतृत्व में थाना हाजा पर गठीत टीम सुरेश कुमार एचसी 204, अन्नाराम कानि 310, रामनिवास कानि 1299 व सुनील कुमार डीआर कानि 621 द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की ईत्तलानुसार सड़क आम खारा से कूदसू रोही कुदसू से मुल्जिम राकेश पुत्र रामस्वरुप उम्र 21 वर्ष निवासी खारा पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जा से अवैध दो 12 बोर जिन्दा कारतूस जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर आर्म्स के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।
इस क्रम में आज दिनांक 12/11/2021 को थाना हाजा पर गठित टीम श्री सुरेश कुमार एचसी 204, श्री कैलाश कानि 592, श्री लीलाराम कानि 1341 व श्री सुनील कुमार डीआर कानि 621 द्वारा मुखबीर की ईत्तलानुसार सड़क आम कूदसू से रामनगर रोही कुदसू से मुल्जिम रामरतन पुत्र सिताराम उम्र 27 वर्ष निवासी कुदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जा से एक अवैध टोपीदार बन्दूक सिंगल बैरल जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर आर्म्स के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।