Trending Now












बीकानेर,बुचावास, तारानगर, 21अप्रैल । युगप्रधान परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने आज बुचावास में 14 से 17 जून 2022 तक गंगाशहर में प्रवास घोषित  किया । तेरापंथी सभा गंगाशहर के मंत्री रतनलाल छलानी ने बताया कि गुरुदेव ने महती कृपा कर दिनांक 14 जून 2022 से 16 जून 2022 अपराहन तक तेरापंथ भवन गंगाशहर मे प्रवास करने  की घोषणा की। 16 जून अपराहन से 17 जून प्रातः तक बोथरा भवन में प्रवास कर वहां से आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान पधारेंगे। 17 जून 2022 का प्रवास शांति प्रतिष्ठान में रहेगा। गुरुदेव श्री तुलसी के 26 वें महाप्रयाण दिवस पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान गंगाशहर में आयोजित कार्यक्रम में पधारने की स्वीकृति के पश्चात तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमर चंद जी सोनी के नेतृत्व में तेरापंथी सभा व तेरापंथ युवक परिषद का प्रतिनिधिमंडल गंगाशहर समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करने आज श्री चरणों में उपस्थित हुआ। उन्होंने सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे जनगणना, ज्ञानशाला, जप तप आदि की जानकारी प्रस्तुत की।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी ने कहा कि गंगाशहर में आपके प्रवास के प्रति लोगों में उत्साह चरम पर है। सरदारशहर में होने वाले पंचामृत कार्यक्रमों में गंगाशहर के लोगों की अधिकाधिक सहभागिता हो,‌ इसके लिए मनोहर नाहटा  एवं नवरतन बोथरा के नेतृत्व में सभा ने बसों की व्यवस्था की है। तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने कहा कि मार्ग सेवा के लिए युवको में अति उत्साह है। मार्ग सेवा के लिए 100 से अधिक युवको के नाम लिखे जा चुके हैं। पीयूष लूणिया एवं पवन छाजेड ने प्रवास के दौरान होने वाले संभावित कार्यक्रमों के बारे में बताया।
तेरापंथ भवन  न्यास के  ट्रस्टी जैन लूणकरण छाजेड़ ने आचार्य महाश्रमण जी के चार  दिनों के प्रवास में तीन  दिए  तेरापंथ भवन को  दिए जाने पर गंगाशहर तेरापंथ न्यास की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त  हुए कहा कि आम जनता  साथ साथ बुजुर्गों भी धर्म लाभ मिलेगा। तीन दिनों का  प्रवास  तेरापंथ भवन को  दिए जाने पर  ट्रस्टी टोडरमल लालाणी , कन्हैयालाल फलोदिया , भंवर लाल डागा , सुरेन्द्र सिंह चोपड़ा , तिलोकचन्द बोथरा , जयचन्द लाल  मालू , बिमल चोपड़ा ,  शुभकरण सामसुखा , बिमल सेठिया तथा  सभा  के संरक्षक पदम दफ्तरी, विजय डागा  व  जतन  लाल संचेती , डाल चन्द भुरा, कनक चोपड़ा इत्यादि सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आचार्य महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, मंत्री रतनलाल छलाणी, सहमंत्री पवन छाजेड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोहर नाहटा, अभातेयुप साथी पीयूष लूणिया, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल सुराणा आदि उपस्थित रहे।

Author