Trending Now




बीकानेर,विचार मंच, कोलकाता पिछले 36 वर्षों से अध्यात्म, साहित्य, राजनीति, कला, संगीत, नृत्य आदि विविध क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट सेवाएँ प्रदान करने वालों का सम्मान करता आ रहा है। संस्था को देश-विदेश की ख्यातिलब्ध विभूतियों को सम्मानित करने का गौरव हर साल प्राप्त होता रहा है।

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं को समारोहपूर्वक सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। विचार मंच कोलकाता की चयन समिति द्वारा आचार्य नानेश स्मृति सम्मान के लिए गंगाशहर (बीकानेर) के मूल निवासी श्री चम्पालालजी डागा के नाम का चयन किया गया है। विचार मंच के मंत्री श्री सरदारमलजी कांकरिया ने बताया कि इस वर्ष यह सम्मान समारोह रविवार दिनांक 26 मार्च 2023 को कांकरिया सभागार, 18डी फुसराज बच्छावत पथ, कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाओं से जनमानस में व संस्थाओं में अपनी अमिट छवि रखने वालों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह के साथ रू. 1,51,000/- की राशि से सम्मानित करेगी।

उन्होंने बताया कि श्री चम्पालाल डागा बेहद मिलनसार, कुशल कार्यकर्त्ता, स्पष्टवादी, त्वरित निर्णय में माहिर, जन भावनाओं को समझने वाले, धार्मिक प्रवृत्ति में रमण करने वाले व्यक्तित्व के धनी हैं। आपके अनेक कार्य व गुणों को देखते हुए आचार्य नानेश स्मृति सम्मान के लिए इनका चयन किया गया है।

विचार मंच अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस वर्ष छोटीकाशी के नाम से विख्यात शहर बीकानेर के उपनगर गंगाशहर की विभूति श्री चम्पालाल डागा का सम्मान करने

Author