
बीकानेर,तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण विहार करते हुए बीकानेर शहर में प्रवेश कर चुके हैं। महाश्रमण के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़े खड़े रहे। अब 17 जून तक आचार्य महाश्रमण भीनासर, गंगाशहर व बीकानेर शहर के अन्य हिस्सों में प्रवास करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आचार्य अपनी धवल सेना के साथ भीनासर के तेरापंथ भवन में पहुंचे हैं। इस दौरान आचार्य श्री का के न्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़,आचार्य तुलसी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका,भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा,सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी सहित समाज के अनेक गणमान्यों ने आशीर्वाद लेते हुए सत्कार किया। इस दौरान युवक युवतियों ने उनके स्वागत में ध्वज यात्रा की। ध्वज के साथ चल रही युवतियों ने हाथ में गुब्बारे लिए आचार्य महाश्रमण का स्वागत किया। इस दौरान जगह-जगह मंगल गीत भी गाए गए। आचार्य महाश्रमण के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बीकानेर में जगह-जगह कार्यक्रम होंगे। शहरी क्षेत्र में अनेक स्थानों को सजाने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र में भी इस बार आचार्य महाश्रमण का विहार होने की उम्मीद की जा रही है। प्रवचन कार्यक्रम भी अनेक जगह आयोजित किए जा रहे हैं।