












बीकानेर,स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामरतन कोचर की स्मृति में हर वर्ष दिए जाने वाले साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कार के लिए इस बार यूपी से साहित्यकार आचार्य देवेन्द्र कुमार देव का चयन किया गया है। इस पुरस्कार की शृंखला में इस बार यह 29वां पुरस्कार होगा। स्व. रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समिति के सचिव डॉ. धर्मचन्द जैन ने बताया कि पुरस्कार समिति की बैठक में समिति के जानकीनारायण श्रीमाली, संतोष जैन, डॉ. सरोज कोचर एवं विजय कुमार कोचर उपस्थित रहे। समिति के संतोष जैन ने बताया कि पुरस्कार के अंतर्गत साहित्यकार देवेन्द्र कुमार देव को 21 हजार रुपए की राशि, श्रीफल, शॉल, साफा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि साहित्यकार आचार्य देवेन्द्र कुमार देव यूपी के बरेली निवासी हैं तथा छन्द, गीत, गजल, बाल कविता, लेख, व्यंग्य, कहानी, समीक्षा, संस्मरणद् रचना विधाओं के साथ ही संस्कृत भाषा में भी छन्द, गीत, गजल एवं मुक्त रचित किए गए हैं। आचार्य देवेन्द्र कुमार ने कई पत्र-पत्रिकाओं में सम्पादन किया है तथा चैनल्स व आकाशवाणी में भी अनेक विषयों पर चर्चा का प्रसारण किया गया। वन्दे भारतम्, स्वातंत्रय वीर शतक, बांग्ला-त्राण, कथाएं व्यर्थ हो गई, अश्रु ढले, गीत बने, युवमन्यू एवं कैप्टन बाना सिंह जैसी अनेकों कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं। जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि देवेन्द्र कुमार गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में हिन्दी.विश्व को सर्वाधिक (पन्द्रह, अब तेईस) महाकाव्य देने वाले रचनाकार के रूप में प्रतिस्थापित हैं। पानीपत साहित्य अकादमी से आचार्य की मानद उपाधि तथा अमेरिकी संस्था एबीआई द्वारा इंटरनेशनल डिस्टिंग्वश्ड लीडरशिप अवार्ड एवं उसके रिसर्च बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स के मानद सदस्य भी हैं। राष्ट्रकवि पं. बंशीधर शुक्ल सम्मान, उद्घोष शिखर सम्मान जैसे कई सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं।
