
बीकानेर,इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूनियो ने जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य और युवा शिक्षाविद अमित व्यास को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है। रविवार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के उप परिवहन मंत्री मखुलेको हेलेंग्वा, दिल्ली हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधिपति एमएल मेहता सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चन्द्र शेखर श्रीमाली ने बताया कि आचार्य को मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में तथा व्यास को मैनेजमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के फलस्वरूप यह उपाधियां दी गई हैं। आचार्य विश्वविद्यालया द्वारा देशभर में मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में यह उपाधि हासिल करने वाले इकलौते व्यक्ति हैं।