Trending Now












बीकानेर,  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस डॉ. अमित यादव चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिले में भ्रमण पर रहे। उन्होंने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर योजना का लाभ अधिकाधिक आमजन को दिलाने और योजना के नवीन प्रावधानों को लेकर चर्चा की। एसीईओ यादव ने हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवैस्कुलर सेंटर में मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजना के सुगमता से संचालन करने, शत प्रतिशत भर्ती मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिरंजीवी हेल्प डेस्क को तय प्रोटोकॉल के अनुसार सुधारने के निर्देश दिए। डॉ यादव ने बताया कि अस्पताओ की लगातार मांग को देखते हुए योजना में पैकेजेज की संख्या को बढ़ाया गया है, साथ ही मरीजो के हित मे कई नए प्रावधान भी योजना में किये गए है। योजना से पंजिकृत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मरीजो को दिया जा रहा है। कार्डियोलॉजी सेन्टर के डॉ देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा योजना की प्रगति व और सुझाव सम्बंधित प्रेजेंटेशन दी गई। बैठक में डॉ पिंटू नाहटा, डॉ सुरेन्द्र बेनीवाल सहित योजना के संभाग नोडल अधिकारी नवल किशोर व्यास, डीपीसी ईशान पुष्करणा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

डॉ यादव ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य से मिलकर योजना की प्रगति जानी।

सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीना ने बताया कि योजनान्तर्गत एम्पेनल्ड 6 निजी व 26 सरकारी अस्पतालों में आदिनांक 41 हजार से अधिक व्यक्तियों को 36 करोड़ रूपए से अधिक की ऑपरेशन व भर्ती सेवाएं कैशलेस दी जा चुकी हैं।

Author