
बीकानेर, पूगल रोड स्थित कारखाने के मिस्त्री को बंधक बनाकर मारपीट करने व ऑनलाइन रुपए खोते में ट्रांसफर करवाने के मामले में पुलिस असमंजस में हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आपसी लेन-देन का मामला मान रही है हालांकि इस संबंध में मारपीट व लूट का मामला दर्ज कर जांच उसी दिशा में कर रही है। पुलिस इस मामले में अब तक आरोपियों को नामजद नहीं कर पाई है। आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। नयाशहर थाने के सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि मिस्त्री पूनमराम के साथ मारपीट कर लूट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज व पीडि़त की मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पता लगाने में लगी है। उन्होंने बतााया कि मामला आपसी लेन-देन का लग रहा है। गौरतलब है कि मिस्त्री पूनमराम दुकान बंद करके पवनपुरी से पूगल रोड स्थित अपने कारखाने पहुंचा। यहां वह कारखाने में गया तब दो युवक पहले और एक बाद में जबरन अंदर घुस गया। आरोपियों ने यहां पीडि़त के साथ मारपीट की और जबरन एटीएम कार्ड, जेब से ३० हजार रुपए और आलमारी में रखे ५० हजार रुपए ले लिए। इतना नहीं आरोपियों ने मोबाइल से अपने खाते में कुछ राशि ट्रांसफर करवा ली। बाद में आरोपी वहां से भाग गए।