Trending Now




बीकानेर,फर्जी दस्तावेज से वसीयत बनाकर संपत्ति हड़प करने के आरोप में सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला जितेन्द्र कुमार निमीवाल ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह भारतीय वायुसेवा नाल में सार्जेन्ट के पद पर कार्यरत हूं। साल 2017 में रश्मि खुडिया पुत्री गणेशलाल प्रजापत के साथ बिना दान-दहेज के हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। रश्मि जिला अस्पताल में सूचना सहायक के पद पर पदस्थापित थी। उसे प्रत्युश व गुणीत दो औलाद है। शादी के बाद ससुर गणेशलाल, सास शांतिदेवी, साली सुमन व सविता हमारे वैवाहिक जीवन में दखलअंदाजी करने लगे। रोज-रोज ताने मारने से रश्मि डिप्रेशन में रहने लगी। परिवादी व उसकी पत्नी ने संयुक्त रूप से मिलकर जमीन खरीद कर मकान बनवाया। लोन पर कार ली। इससे रश्मि के परिवार वाले उससे नाराज रहने लगे। रश्मि पिता के तानों से तंग आकर 26 अप्रेल, 21 ने फंदे से लटक कर जान दे दी। आरोपी गणेशलाल ने पहले से पूर्वागृह के चलते परिवादी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज करवा दिया। बाद में आरोपियों ने रश्मि के कार्यालय के सहकर्मी दुर्गाशंकर पंवार, श्रवण चौधरी के साथ मिलकर रश्मि की मौत के बाद आरोपी सुमन व सविता को अनुकम्पा नौकरी लगाने के उद्देश्य से फर्जी वसीयत तैयार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author