बीकानेर,खाजूवाला,सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ की एक युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तथ्य की जांच करने के लिए बीकानेर पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया ।
पुलिस की कार्ययोजनाः ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार तथा सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर, विनोद कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत खाजूवाला के सुपरविजन में मुकेश उपनिरीक्षक प्रोबेशनर के नेतृत्व में सोशल मीडिया पोस्ट कर धमकाने की कोशिश करने वाले की तलाश शुरू की गई। साईबर सैल व पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंटेट आईडी का पता लगाकर व्यक्ति सुनील कुमार उर्फ लाडला सोनू पुत्र रामेश्वरलाल जाति नायक उम्र 23 साल निवासी माधोडिग्गी पुलिस थाना खाजूवाला के रूप में पहचान कर पूछताछ की तो बताया कि सोशल मीडिया पर एक लडकी से मेरी दोस्ती हुई, जिसने कुछ समय पहले मेरे से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सम्पर्क तोड़ कर अन्य युवक से जुड़ गई, इसलिए मैने उस युवक को सोशल मीडिया पर जान मारने की धमकी दी। संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतू गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त युवक सुनील कुमार उर्फ लाडला सोनू को गिरफ्तार किया।
पुलिस की आमजन से अपील:- सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग कर समाज में सकारात्मकता का प्रचार करे अन्यथा आपतिजनक कंटेट, धमकाने जैसी नकारात्मकता का प्रचार करने वालों पर त्वरित कार्यावाही की जावेगी। गठित टीम:- 01 मुकेश उनि प्रोबेशनर मय 02 संतराम सउनि 03 भागीरथ कानि 118204 मदनलाल डीआर कानि 1411