बीकानेर,नागौरी तेली समाज के सामूहिक विवाह 2022 के लिए दूल्हा दुल्हन के परिवारों को पूरे देश भर से राजनेताओं व मुस्लिम समाज के विशिष्ट जनों द्वारा बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है समाज के मोहल्ले व भवनों में अभी इस्लामिक रीति व पैगंबर साहब के आदेश अनुसार दावते वलीमा का कार्यक्रम परवान पर है जो करीब 10 दिन तक चलेगा सामूहिक विवाह कमेटी ने करीब 15000 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी इस खाने की व्यवस्था में समाज की हजारों युवाओं की कमेटियां पिछले एक माह से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी थी नागोरी तेली समाज के शहरी क्षेत्र के अलावा रूण ,फलोदी व अन्य जगह से करीब 1200 कार्यकर्ताओ ने सेवा भाव की मिसाल कायम की,
इंतेजामिया कमेटी के सैयद अनवर अली एडवोकेट, नेताजी अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व उपमहापौर हाजी हारून राठौड़, सैयद अब्दुल हमीद, हाजी मो सदीक, हाजी मो हसन खिलजी, अब्दुल अजीज जैदी, सैयद महमूद अली, अब्दुल रऊफ राठौड़, सिकन्दर राठौड़, अजीज राठौड़, सैयद इशाक एडवोकेट, हाजी कासम अली ,अनवर मिस्त्री, , साबिर बाबूजी, अब्दुल क़य्यूम खिलजी,सैय्यद इकबाल , सलीम हाजी, मोहम्मद वसीम,महबूब राठौड़ हसन अली गोरी,अब्दुल कदीर गौरी,सैय्यद आफताब ,सैय्यद फिरोज, अबिद अली , अजहर अली, रिजवान खान , एडवोकेट मकबूल सैयद ,अल्फाज खोखर , शाहिद राठौड़ नूरानी,सैयद अब्दुल रशीद, सैयद अल्ताफ, सालिक गोरी,हाफिज रहमान , इकबाल खिलजी, इल्यास हाजी ,,अब्दुल हमीद फलौदी,सैयद मुसद्दीक, एडवोकेट फरहान राठौड़, अहसान राठौड़, अब्दुल सलाम राठौड़,रजाक चलवां, सैयद गुफरान,इदरीस राठौड़,शौकत अली रूण,व समाज के सैकड़ो युवाओं ने सम्मेलन को कामयाब बनाने में अपनी भूमिका निभाई इंतजामिया कमेटी ने तन मन धन से सहयोग देने वाले सभी जनों का धन्यवाद किया