
बीकानेर,गृह विभाग,राजस्थान सरकार,जयपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर की समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक कक्षा कक्ष में 50 प्रतिशत छात्राओं को ही उपस्थित होना है। गाईडलाइन की पालना में प्रत्येक कक्षा एवं वर्ग में उस कक्षा में कुल पंजीकृत नियमित छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अक्षर एल्फाबेट के सामने अंकितानुसार (राजपत्रित अवकाशों को छोडकर) महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करेगें।
क्र.स नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अक्षर नियमित कक्षाओं में उपस्थिति हेतु निर्धारित वार
01 A,B,C,D,E,F,G,H,I,J,K,L,M Monday, Wednesday,Friday
02 N,O,P,Q,R,S,T,U,V,W,X,Y,Z Tuesday, Thrusday, Saturday