
बीकानेर,अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कलक्ट्रेट सर्किल पर बेरीकेट्स लगाकर मार्ग अवरूद्ध करने से हो रही परेशानी से अवगत कराया। साथ ही बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा और बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा से भी सहयोग मांगा है। एडवोकेट गगन कुमार सेठिया ने बताया कि कलक्ट्रेट सर्किल पर प्रशासन ने कार्यालय की सुविधा और सुरक्षा के लिए बेरीकेट्स लगा रखे है। इससे एक तरफ सार्दुल सर्किल, पार्किग ग्राउंड के दोनों तरफ की सड़क और दूसरी तरफ न्यायालय परिसर की तरफ आने वाली सड़क का पूरा यातायात कलक्ट्रेट सर्किल के सामने से गुजरता है। वही सामने से पब्लिक पार्क की तरफ से आने वाले वाहन भी वहां से गुजरते है। आमने-सामने वाहनों के आवागमन से रोजाना कई वाहन आपस में टकराते है। उन्होंने बेरीकेट्स हटाकर यातायात सुगम और सुरक्षित रहे, ऐसी व्यवस्था बनाने की मांग की है।