Trending Now




बीकानेर,एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर द्वारा आज डूंगरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्यवाही करते हुये भैयालाल आंजणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला, जिला डूंगरपुर को कानिस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से 2 लाख 50 हजार रुपये लेते हुये तथा दिलीप दान बारहट, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर को कानिस्टेबल जगदीश विश्नोई के माध्यम से 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलने देने तथा उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमों में कार्यवाही हल्की करने की एवज में भैयालाल आंजणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धम्बोला एवं दिलीप दान बारहट पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के लिये मासिक बन्धी के रूप में 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

आरोपियों द्वारा कानिस्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिये थे। जिस पर ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के सुपरवीजन में एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर दयाल एवं पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एवं उनकी टीम द्वारा डूंगरपुर में कार्यवाही की गई।

Author