Trending Now

 

 

 

 

जयपुर. कोटा में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति आरए गुप्ता को राजस्थान एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है. एसीबी मुख्यालय की यूनिट ने 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है. परिवादी ने एसीबी हेल्पलाइन पर शिकायत दी थी कि उसकी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में सीटें बढाने के लिए 10 लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी जिसके बाद एक गेस्ट हाउस में कुलपति का ट्रेप किया गया. जिसमें वो 5 लाख रुपए रंगे हाथों लेते पकडे गए. इतना ही नहीं वीसी के कमरे से कुल 21 लाख रूपए मिले हैं. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. मामले में कई और अहम खुलासे होने बाकी हैं. बताया जा रहा है कि कुलपति साहब के रिश्वतखोरी की आदत लम्बे समय से थी जिसके चलते कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज वाले परेशान थे.

Author