
बीकानेर जिले के खाजूवाला में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सीबीईओ के लिपिक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। एसीबी डीवाईएसपी महेश श्रीमाली ने बताया कि खाजूवाला सीबीईओ कार्यालय के लिपिक चोरू राम को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा है। लिपिक चोरू राम द्वारा सस्पेंड पीटीआई की बकाया सैलेरी बनाने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई। शुरुआत में 50 रुपए रिश्वत की मांग की गई,ऐसे में परिवादी ने 20 हजार रुपए पहले दे दिए। उसके बाद आरोपी लिपिक ने परिवादी से 30 हजार रुपए और मांगे। ऐसे में परिवादी ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवायी। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए आज लिपिक चोरू राम को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है,जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है