Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के लिये जिस प्रकार नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएंं शुरू की है। वो अपने आप में पूरे देश में मिसाल है। उनकी इस प्रकार की पहल से प्रभावित होकर भामशाहों चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया है। जिससे आम आवाम को राहत मिल रही है। जनता क्लिनिक उसका जीता जागता उदाहरण है। ये उद्गार राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने रानीबाजार स्थित जनता क्लिनिक के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि एक ही छत्त के नीचे तीन प्रकार की चिकित्सकीय एलोपैथी,होम्योपेथी व आयुर्वेद सुविधाएं पूरे प्रदेश के लिये रोल मॉडल साबित होगा। जिससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। व्यास ने इसके लिये संचालकों का साधूवाद करते हुए कहा कि वे इसके विस्तार और रखरखाव के प्रति सजग रहे। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक राजीव शर्मा ने व्यास को क्लिनिक में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही शर्मा ने क्लिनिक में आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की मांग भी व्यास के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने चिकित्सा मंत्री से इस संदर्भ में बात करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,युवा नेता रवि पुरोहित,जनता िक्लनिक प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय थिरानी,प्रदीप भारद्वाज,दिनेश वत्स,मानव गुप्ता,संजय पारीक,मनोज कल्ला आदि भी मौजूद रहे।

Author