Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर की अकादमिक परिषद की 60वीं बैठक कुलपति डॉ. अरूण कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा के कुलपति प्रो. ए. के. श्रीवास्तव तथा पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के पूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. एम.एस. गिल वर्चुअल मोड में जुड़े। डॉ. अमरनाथ तिवारी, पूर्व अधिष्ठाता (कृषि संकाय) तथा डॉ. सी.पी. सचान, पूर्व निदेशक (बीज), चद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलोजी, कानपुर विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में विद्यावाचस्पति के अभ्यर्थियों को भी स्वर्ण पदक प्रदान करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विवाहित विद्यार्थियों के लिये नवनिर्मित छात्रावास का नाम ‘आवासीय छात्रावास’ रखने पर सहमति हुई। कृषि महाविद्यालय, श्रीगंगानगर के ‘लोगो’ को अंतिम रूप दिया गया। कृषि, सामुदायिक विज्ञान तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संकाय के अध्यक्षों द्वारा पाठ्क्रम में अध्ययन मंण्डल द्वारा अनुमोदित संशोधनों पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में सभी अधिष्ठाताओं, निदेशकों, कुलसचिव सुनिता चौधरी, विभागाध्यक्षों, परीक्षा नियंत्रक, चयनित सदस्य डॉ. मदनलाल रैगर तथा मनोनीत सदस्य डॉ. बी.एस. मीणा ने भाग लिया।

Author