Trending Now







बीकानेर,आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गत दिनों एमजीएसयू के UG के 2nd सेमेस्टर के परिणामों में आई गड़बड़ियों को लेकर एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा के नेतृत्व में महाराजा गगासिंह विश्वविधालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने बताया की पिछले दिनों 2nd सेमेस्टर के परिणामों में एमजीएसयू ने बड़ी गड़बड़ियां की है पढ़ने वाले विधार्थियों को सही कॉपी जांच ना होने के कारण उन्हें फेल कर दिया गया विधार्थियों के एक साल खराब करने का काम एमजीएसयू प्रशासन कर रहीं है साथ ही छात्र नेता राकेश गोदारा ने एमजीएसयू प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की यदि आने वाले 7 दिनों के अंदर प्रशासन अपनी भूल नहीं सही करती है तो उसके बाद mgsu के गेट को बंद करके सड़क जाम करने का काम भी एबीवीपी का कार्यकर्त्ता करेंगे , प्रदर्शन के अंदर एबीवीपी के महानगर सहमंत्री भागीरथ गोदारा,राघव सरोलिया,प्रांत कार्य समिति सदस्य पूनम मेड़तिया, एसएफएस प्रांत सह संयोजक खुशबू मारू, जिला संयोजक पुनीत शर्मा ,विश्वविधालय संयोजक आदित्य व्यास ,इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी, रामनिवास बिश्नोई ,सौरभ बिश्नोई , रामकिशन ,रवि सारस्वत ,रविन्द्र बिश्नोई ,चारवी,वेदांत,सत्यपाल बडगुजर,वीरेंद्र बालायाच आदि सैंकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।

Author