









बीकानेर। (एमएनएस) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा की। इकाई अध्यक्ष हरीश सहारण और इकाई सचिव निर्विका राठौड़ को बनाया गया। इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय प्रांत सहसंयोजक रेवंत रजवी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि युवाओं को नई दिशा देने वाली एक “फैक्ट्री” है। महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें 30 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यकारिणी में SFS और SFD जैसे प्रमुख विभागों के दायित्व भी तय किए गए इस दौरान दिनेश जांबा, राकेश गोदारा, भागीरथ, तन्मय, केशव, अभय सिंह, योगेन्द्र, रविन्द्र बिश्नोई समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
