Trending Now




बीकानेर,बिजली बिलों की बकाया राशि समय पर जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं पर गाज गिरेगी। पहले चरण में विद्युत निगम की टीम की नजर व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं पर है।

बिजली बिलों की बकाया वसूली को लेकर विद्युत निगम सख्त हो गया है। वसूली का अभियान शुरू किया गया है। पहले चरण में व्यवसायिक कनेक्शनों की बकाया की वसूली शुरू की गई है। इसमें मोटे तौर पर 50 हजार रुपये से ज्यादा के बकायादारों को पहले नोटिस दिए जा रहे हैं। एक पखवाड़े में पैसा जमा नहीं कराया तो कनेक्शन काटे जाएंगे। विद्युत निगम की टीम व्यवसायिक उपभोक्ताओं को फोन से सूचना कर चेतावनी दे रही है। इसके बाद नोटिस जारी किया जा रहा है। फैक्ट्रियों और व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा कराने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके जरिए समझाइश की जा रही है। इसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। जल्द ही वसूली अभियान को तेज किया जाएगा। दूसरे चरण में घरेलू,अघरेलू उपभोक्ताओं से भी बकाया वसूली की जाएगी।

बीकानेर जिला वृत में 432 करोड़ 85 लाख रुपये की बकाया चल रही है। इसी सभी श्रेणियों के उपभोक्ता शामिल है। लेकिन विद्युत निगम ने फिलहाल व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं से ही वसूली शुरू की है। कृषि, घरेलू सहित अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं से अभी वसूली नहीं होगी। दीपावली से पूर्व बकाया से वसूली का अभियान चलता है। उस दौरान कनेक्शन काटने और ट्रांसफार्मर उतारे जाते हैं। बकाया में कोलायत उपखंड में भी 121 करोड़ रुपये की बकाया पड़ी है। बीकानेर ग्रामीण में 68 करोड़ 18 लाख 14 हजार रुपये बकाया चल रहे है।

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण आर.एस. मीणा का कहना है कि पहले चरण में व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं से बकाया वसूली शुरू की है। अगले चरण में घरेलू और अघरेलू उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की जाएगी। करोड़ रुपये की बकाया वसूली करनी है।

Author