
बीकानेर,जिले के जेएनवीसी थाना में श्रीमती डिम्पल चावला पत्नी सुनील कुमार चावला जाति चावला निवासी मकान नं 19 करणीनगर पवनपुरी ने मामला दर्ज करवाया कि अनुराग कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने केनरा बैक का मैनेजर बताकर ऑनलाइन नीलामी के नाम पर करीब 561000 रुपये हड़प लिये। पुलिस ने बताया कि युवक ने डिम्पल चावला को अपने झांसे में लेकर पहले कहा कि यह एक मकान है जो केनरा बैक का है और इसकी ऑनलाइन निलामी की जा रही है इस महिला ने उनको रुपये दे दिये लेकिन समय निकलने जाने के बाद भी आज दिनांक तक ना तो रुपये वापस आये और ना ही कोई ऑनलाइन नीलामी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अशोक कुमार को दी गई है।