












बीकानेर,राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक वक्ता बी.के. शिवानी रविवार 14 दिसंबर 2025 को जयपुर जोधपुर बाईपास पर स्थित गणेशम् रिसोर्ट में शाम चार बजे ’’नया संकल्प, नया जीवन’’ विषयक व्याख्यान सुनने के लिए मंगलवार तक 5600 लोगों ने पंजीयन करवा लिया । इनमें से करीब 4500 लोगों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज से अपना निःशुल्क प्रवेश पत्र प्राप्त कर दिया। सार्दुल गंज केन्द्र में बुधवार को भी पंजीयन व पास वितरण का कार्य सुबह दस से शाम सात बजे तक जारी रहेगा। बुधवार 10 दिसम्बर के बाद पंजीयन नहीं होगा। उसके बाद पास का वितरण कार्यक्रम स्थल गणेशम रिसोर्ट स्थल पर किया जाएगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संभागीय प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध चिंतक व आध्यात्मिक विचारक बी.के. शिवानी दीदी विचारों को सुनने के बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे साइन बोर्ड पर अंकित क्यू आर कोड़ से लोग अपना पंजीयन करवा रहे है।
बी.के.शक्ति भाई का व्याख्यान 15 से-
उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच पर शाम छह से सात बजे तक अन्तरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, लाइफ कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी.के.डॉ.शक्तिराज भाई ’’मेडिटेशन फोर पावरफुल माइंर्न्ड एवं हैप्पी लाइफ’’ (शक्तिशाली दिमाग और खुशहाल जीवन के लिए ध्यान का विशेष व्याख्यान होगा। इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए किसी प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
संभाग प्रतिभागियों की भागीदारी-बी.के.कमल ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज बीकानेर से सम्बद्ध श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू आदि स्थानों से विशेष बसों व वाहनों में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। बीकानेर संभाग के सभी केन्द्रों में क्यू आर कोड़ के माध्यम से कार्यक्रम में भागीदारी के लिए पंजीयन की व्यवस्था की गई है।
