
बीकानेर,श्रीगंगानगर रोड़ कानासर फांटा धोरों के बीच संत भावनाथ आश्रम में जंगलेश्वर महादेव मंदिर में संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में यजमान केदार सारस्वत ने सपत्नी डोल जल से अभिषेक किया। प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया अभिषेक के बाद हनुमान सारस्वत,मोहन राजपुरोहित,किसन राजपूत,लादु सिंह,किसन अलका गहलोत,बजरंग राजपुरोहित,संगीता राजपुरोहित एवं लक्ष्मी ओझा द्वारा गेंदा व आक पुष्प से अर्चन किया गया। पंडित विश्वभर पुरोहित एवं बद्री महाराज ने वैदिक मंत्रोचार किया,रुद्री पाठ, शिव महिमन,शिवा शक्ति पाठ का वाचन किया। लोक गायक भगवान पंचारिया एण्ड परतु द्वारा दिन भर शिव व शक्ति के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।आश्रम में गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा प्रसाद का आयोजन हुआ। इस अवसर संत भावनाथ महाराज ने अपने प्रवचन में डोल जल से शिवजी के अभिषेक एवं सावन के सोमवार के व्रत का महत्व बताया।