Trending Now












बीकानेर,अभिनव राजस्थान पार्टी बीकानेर ने आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के सीईओ ओम प्रकाश को
फसल बीमा के क्लेम का विवरण ग्राम पंचायतों और बैंकों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने हेतु ज्ञापन सौंपा ज्ञापन पत्र के माध्यम से अभिनव राजस्थान पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि
कृषि विभाग,राजस्थान के संयुक्त निदेशक जी ने सूचित किया है कि फसल बीमा योजना में बीमा कंपनी के लिए यह आवश्यक है कि वह बीमा के क्लेम के भुगतान का पूरा विवरण सभी ग्राम पंचायतों और बैंकों के नोटिस बोर्ड पर लगवाने की व्यवस्था करे. ताकि इसमें किसान का नाम, क्षेत्रफल, खसरा नम्बर, फसल और क्लेम राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके और ऐसा करने से इस बीमा योजना में पारदर्शिता आएगी और किसानों का भरोसा बीमा योजना पर कायम रह सकेगा. जबकि अभी ऐसी व्यवस्था नहीं है और किसान वाजिब जानकारी के लिए इधर – उधर भटक रहे हैं. बैंक और कम्पनी के अधिकारी ठीक से उनको जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
हालांकि बीमा नियमों में भी लिखा है कि हर किसान को बीमा पालिसी पहुंचाई जाए.
अत: अभिनव राजस्थान पार्टी यह मांग करती हैं कि किसान हित में बीकानेर जिले में यह व्यवस्था करवाई जाए और रबी 2020-21 के क्लेम और खरीफ 2021 की पालिसी के सम्बन्ध में किसान को स्पष्ट जानकारी देने के लिए कम्पनी को बाध्य करें.ताकि
जिले के किसान और विशेषकर अनपढ़ किसानो को समय पर लाभ मिले,किसानों की रोजी -रोटी का ख्याल रखते हुए पंचायती राज विभाग को कृषि बीमा की जानकारी चस्पा करने के लिए पाबंद करे। अभिनव राजस्थान पार्टी की तरफ से ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी के डॉ. एम.पी बुडानिया, एस.एस शर्मा,एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा,अंकुर शुक्ला, हरदयाल भादू,मनीष सोनी,विजय कपूर,इंद्रजीत सियाग आदि थे।

Author