
बीकानेर,जयपुर। रविवार को राजधानी के नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस में राजस्थान आम आदमी पार्टी का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 40 जिलों से आम आदमी पार्टी सभी सक्रिय कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में भाग लिया। सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस और राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने संबोधित किया। इस दौरान प्रभारी धीरज टोकस ने दिल्ली के त्रिलोक दीप, हरीश मल्होत्रा एवं शकुंतला पेरवा को प्रदेश ऑब्जर्वर की घोषणा करते हुए संगठन में मजबूती बनाने की नींव रखी। सम्मेलन के दौरान प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस और राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देकर संगठन में सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। सम्मेलन के दौरान शुरुवाती चरण में प्रदेश के संगठन की मजबूत नींव रखने से पूर्व सभी 40 जिलों के समन्वयक नियुक्त किए गए। जल्द सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में भी समन्वयकों की घोषणा कर प्रदेश के गांव, ढाणी, कस्बे से लेकर बूथ स्तर पर संगठन की कार्यकारिणीयों सहित विधानसभा, लोकसभा, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस और राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ” भाजपा और कांग्रेस पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ” प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत वाले खेल से त्रस्त आ चुकी है, प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार पनप रहा है, घर से लेकर सड़क से अत्याचारों की बाढ़ बह रही है, सत्ता पक्ष विपक्ष पर आरोप लगा रहा हैं, विपक्ष सता पर आरोप लगा इतिश्री कर प्रदेश को खुलेआम गुमराह कर रहे है, सरकारी स्कूलों में बच्चों पढ़ाई ना मिलकर मौत मिल रही है, निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों के चयन होने के बावजूद दाखिले नहीं मिल रहे बच्चों तक को अपनी शिक्षा का अधिकार लेने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों से सब्सिडी छीनी जा रही है, नगर निगम तरह तरह के टेक्स थोप रही है किंतु ना सफाई व्यवस्था दे रही है और ना सड़कों पर बिछे गड्ढों के जाल से प्रदेश मुक्त हो रहा है। जिस पर अब आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता धरातल पर उतर जनता के मुद्दों से आवाज से आवाज मिलाकर कार्य करेगी और प्रदेश की जनता को मजबूत विकल्प देगी।
प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने घोषणा की प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय, पंचायत और नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी, पार्टी का पूरा ध्यान अभी केवल निकाय, निगम, पंचायत चुनावों पर जिसके बाद विधानसभा चुनाव 2028 पर फोकस है जिसे पूरी ताकत और स्वयं के दम पर लड़ा जाएगा।