Trending Now




बीकानेर, 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अबकी बार सबकी नजर उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब पर है । जहां सत्ता को लेकर सियासी दलों में जोरदार घमासान मचा हुआ है। पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से पटखनी देने के लिये भाजपा और अकाली दल के अलावा आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत दिखा रही है। इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी के बीकानेर जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान चौधरी ने मंगलवार को जारी अपने प्रेस बयान में कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में आ रही है । इसके हमारा अगला लक्ष्य राजस्थान होगा जहां आम आदमी पार्टी तीसरा मोर्चा बन कर उभरेगी। चौधरी ने कहा कि पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी पंजाब मे नंबर वन पर चल रही है। चौधरी ने बताया कि पंजाब चुनावों में राजस्थान के आम आदमी पार्टी प्रचारकों की टीम में मजबूती से मोर्चा संभाल रखा है । उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य आमजन को मुफ्त में बिजली,पानी,चिकित्सा और शिक्षा उपलब्ध कराना जो जनता की हकदारी है। इसके चलते दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का मौका दिया अब पंजाब के लोग भी आम आदमी पार्टी के साथ है। राजस्थान के सियासी माहौल को लेकर चौधरी ने कहा कि यहां जनता के पास कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कोई तीसरा विकल्प नहीं होने के कारण इन दोनों पार्टियों को ढ़ोना जनता की मजबूरी है,लेकिन पंजाब की सत्ता हाथ में आने के बाद राजस्थान को आम आदमी पार्टी के रूप मे तीसरा विकल्प मिल जायेगा । चौधरी ने कहा कि पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी मजबूती से उभरेगी।

Author